मुख्यमंत्री फडणवीस ने 26/11 आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
मुंबई, 26 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मुंबई के आजाद मैदान में स्थित शहीद स्मारक पर जाकर 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहीदों के परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सलामी कार्यक्रम का संचालन परेड कमांडर रिजर्व पुलिस इंस्पेक्टर रमेश लोखंडे ने किया। बैंड दस्ते का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर संजय कल्याणे ने किया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश खुपकर ने किया। कार्यक्रम में शहीदों के परिवार के सदस्य, गृह विभाग के सेवानिवृत्त सिविल सेवक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, कौशल, उद्यमिता और रोजगार मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, मुख्य सचिव राजेश कुमार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल, पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीदों के परिवारों के सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



