डबल इंजन की सरकार करेगी दिल्ली का विकास, दिल्लीवासियों को मिली आप-‘दा‘ से मुक्ति : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Feb 08, 2025

प्रयागराज/जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मिली प्रचंड और ऐतिहासिक जीत पर कहा कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने से विकास होगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की विजय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों और जनहितैषी योजनाओं पर दिल्ली के आमजन के अटूट विश्वास की मोहर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते है वह करते है, इसलिए दिल्ली की जनता ने यह जनादेश भाजपा को दिया है। उन्होंने इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री, अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व सभी वरिष्ठ नेताओं को और दिल्ली की जनता को बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित