मुख्यमंत्री योगी ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर व्यक्त किया शोक
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/982f8cd5e8c1fa402193c336da89aca1_1622778806.jpg)
लखनऊ, 7 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवम्बर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ! मुख्यमंत्री योगी ने आगे लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि कामेश्वर चौपाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला