जिला के विकास को सभी विभाग समन्वय के साथ करें काम : डी सी
- Admin Admin
- May 02, 2025

नाहन, 02 मई (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज नाहन स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने अधिकारियों को जिले के विकास के लिए समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को विकासात्मक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा ताकि लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा विकासात्मक कार्यों का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से उनकी समस्याएं भी सुनी और सहानुभूतिपूर्ण उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर