RAS-2024 के इंटरव्यू का दूसरा चरण कल से शुरू:पहला चरण कंप्लीट; 1096 पदों के लिए निकली थी वैकेंसी, 2461 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से RAS-2024 के इंटरव्यू का दूसरा चरण कल यानि 15 दिसंबर से शुरू होगा। यह चरण 24 दिसंबर तक चलेगा। इंटरव्यू के पहले चरण की शुरुआत एक दिसंबर से हुई जो 12 दिसंबर तक चला। बता दें कि यह वैकेंसी 1096 पदों के लिए है। 2461 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किए गए थे। इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरे गए डिटेल्ड आवेदन पत्र की दो प्रतियां, सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ उनकी फोटोकॉपी लेकर आना जरूरी है। इसके अलावा, कैंडिडेट्स को एक नवीनतम पासपोर्ट साइज कलर फोटो और एक मूल फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। बढ़ा दी थी पदों की संख्या आरएएस-2024 से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें...



