ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण, 3 केन्टर सामान किया जब्त
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा ने गुरूवार को खण्डेलवाल हार्ट हॉस्पिटल के पास सीकर रोड दादी का फाटक सार्वजनिक बाथरूम के पास से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 03 केन्टर सामान जब्त किया गया।
उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाइश कर मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश