महाराष्ट्र कांग्रेस ने सात बागी उम्मीदवारों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया

मुंबई, 11 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान बगावत करने वाले 7 बागी उम्मीदवारों को कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया है। रविवार को कांग्रेस पार्टी ने 16 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था। इस तरह कांग्रेस पार्टी अब तक कुल 23 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से छह साल के लिए निकाल चुकी है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला के सुझाव पर बागी उम्मीदवारों पर कार्रवाई की गई है। नाना पटोले ने कहा कि पार्टी अन्य बागियों पर भी कार्रवाई करने वाली है। पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रामटेक निर्वाचन क्षेत्र के राजेंद्र मुलक, काटोल के दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर के बेटे याज्ञवल्क्य जिचकर, कसबा निर्वाचन क्षेत्र के कमल व्यवहार सहित सात बागियों पर आज कार्रवाई की गई है।

-------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर