
धौलपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी सहित अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अभियोजन शिकायत दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया। देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत धौलपुर के गांधी पार्क में जिला कांग्रेस ने धरना देकर अपना विरोध जताया।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने और अन्याय पूर्ण तरीके से जब्त करने और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के कदम की कांग्रेस स्पष्ट रूप से निंदा करती है। दिल्ली की अदालत में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ दायर की गई शिकायत संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग है। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी असफलता को छिपा रही है। पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी के दंश को झेल रहा है। राजस्थान की सरकार शुद्ध पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता संसद से सड़क तक जनता की आवाज को उठाते रहेंगे। संचालन संगठन महासचिव धनेश जैन ने किया। इस मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव लीना शर्मा,धौलपुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह जादौन, सेवा दल अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित, एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री पंकज तिवारी ,मदरसा बोर्ड के संयोजक लकी फारुकी एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र परमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप