बाढ़ की स्थिति में आपदा व दुर्घटना की सूचना के लिए अलवर में नियंत्रण कक्ष स्थापित

अलवर , 3 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा बाढ-अतिवृष्टि एवं उससे होने वाले आपदा तथा जलभराव से होने वाली दुर्घटनाओं की सूचना तुरन्त प्रशासन को मिल सके इसके लिए जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड-तहसील स्तर पर बाढ नियंत्रण स्थापित किए गए हैं। आमजन अतिवृष्टि-बाढ की स्थिति में किसी प्रकार की आपदा,दुर्घटना आदि होने पर तुरन्त स्थानीय नियंत्रण कक्ष को सूचित करें ताकि प्रभावित को तुरन्त राहत प्रदान की जा सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एवं प्रभारी अधिकारी (सहायता) वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर बाढ नियंत्रण कक्ष मिनी सचिवालय अलवर में बनाया गया है जिसके दूरभाष नं. 0144-2338000 है। इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0144-2338200, नागरिक सुरक्षा कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0144-2738022, नगर निगम अलवर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0144-2700466, नगर विकास न्यास नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के नम्बर 9413399626, सिंचाई विभाग के नियंत्रण कक्ष के नम्बर 7230084470, सार्वजनिक निर्माण विभाग के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0144-2736277, चिकित्सा विभाग के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 2340145 है। इसी प्रकार उपखण्ड/तहसील नौगावा के नियंत्रण के नम्बर 9828342676, उपखण्ड/तहसील रामगढ के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 01468-294003, उपखण्ड/तहसील मालाखेडा के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0144-2764060, उपखण्ड/तहसील राजगढ के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01464-220054, उपखण्ड/तहसील रैणी के नियंत्रण के प्रभारी के नम्बर 6375783630, उपखण्ड/तहसील लक्ष्मणगढ के नियंत्रण कक्ष के नम्बर 9785073600, उपखण्ड/तहसील गोविन्दगढ के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01492-294088, उपखण्ड/तहसील कठूमर के नियंत्रण के प्रभारी के नम्बर 9588828751, उपखण्ड/तहसील थानागाजी के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01465-224224 तथा उपखण्ड/तहसील टहला के नियंत्रण के प्रभारी के नम्बर 9664065832 है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप

   

सम्बंधित खबर