आंगनबाड़ी केंद्र कर्रा में पकवान प्रतियोगिता का आयोजन

खूंटी, 16 अप्रैल (हि.स.)। कर्रा प्रखंड की कर्रा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र दो में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की ओर से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

मौके पर सेविका सहायिका की ओर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन, साग, सब्जी, फल लाये गये थे। साथ ही सेविका सहायिका की ओर से व्यंजन भी बनाया गया और इससे धात्री माता, गर्भवती और छह माह से तीन वर्ष के बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं को कैसे और क्या खिलाना के बारे में जानकारी दी गई।

मौके पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के बीच पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी ने एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाये। सीडीपीओ कार्यालय की महिला पर्यवेक्षक ओहीदा मुकर्रम ने कहा कि सरकार की ओर से गर्भवती, धात्री, किशोरी बच्चियों और छह माह से तीन वर्ष के बच्चों को दुरुस्त एवं ताजगी हमेशा बना रहे, इसके लिए सरकार के जरिये विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है।

आंगनबाड़ी केंद्रों की ओर से उन्हें पोष्टिक आहार मिले। हम सभी सेविका, सहायिका का दायित्व है कि इन सभी लाभुकों को पर्याप्त मात्रा में मिलने वाले पोषाहार ससमय मिले। मौके पर महिला पर्यवेक्षाका सुप्रिया आनंद, प्यारी गाड़ी, श्वेता देवी, आंगनबाड़ी सेविका प्यारी केशरी, सुनीता भेंगरी, मंजू देवी आदि उपस्थित थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

   

सम्बंधित खबर