
हुगली, 20 मार्च (हि. स.)। हुगली जिले के श्रीरामपुर नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के पार्षद और सीआईसी संतोष उर्फ पप्पू सिंह ने गुरुवार को अपने वार्ड के तीन सौ रोजेदारों के बीच इफ्तार सामग्री का वितरण किया। इफ्तार सामग्री को पार्षद ने जूट के बैग में भरकर रोजेदारों के घर पहुंचाया।
जूट के बैग पर लिखा था कि प्लास्टिक का उपयोग न करें। पर्यावरण को साफ रखें। पार्षद ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखना भी एक प्रकार की इबादत ही है। इसलिए रमजान के पाक महीने में वे रोजेदारों से अपील कर रहे हैं कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखें। पार्षद ने आशा व्यक्त की कि उनके अपील का लोगों पर सकारात्म प्रभाव पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय