हत्या के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में पति-पत्नी और उनका नाबालिग बेटा शामिल है। यह कार्रवाई 9 मई को की गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों को दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके से गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान 54 वर्षीय फैसल हुसैन, उसकी पत्नी रुकसाना खातून (46) और उनका नाबालिग बेटा शामिल है। डीसीपी के अनुसार घटना 29 अप्रैल 2025 का है। जब उत्तम नगर के सेवक पार्क इलाके में दो पड़ोसियों फैसल हुसैन और मौलाना हसन के बीच विवाद हुआ। यह झगड़ा वीडियो गेम पार्लर को लेकर हुआ, जिसे फैसल हुसैन चला रहा था। शोर-शराबे से परेशान होकर जब मौलाना हसन ने आपत्ति जताई, तो मामला मारपीट तक पहुंच गया।

फैसल ने अपनी पत्नी और दोनों बेटों को बुलाकर हसन और उसके बेटों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में हसन का बेटा ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर