कुल्लू, 12 जनवरी (हि.स.)। मणिकर्ण घाटी में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती पड़ोसी राज्य पंजाब की रहने वाली है। जोकि दो युवकों के साथ मणिकर्ण के कसोल में आई थी। जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है।
रविवार को जब पुलिस को युवती के मृत होने की सूचना मिली तो एएसपी संजीव चौहान ने मौका पर पहुंच कर घटनास्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की जांच की। मामले की जांच डीएसपी क्षमादत शर्मा द्वारा शुरू कर दी गई है। मौत किन कारणों से हुई है। युवती द्वारा नशे की ओवर डोज ली गई है या फिर किस अन्य कारण से युवती की मौत हुई है, इस का खुलासा पुलिस की जांच ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस फिलहाल हत्या का मामला मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती (22) निवासी पंजाब के साथ दो युवक थे जोकि बीती रात को ही फरार हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने इस मामले पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देते हुए बताया कि मामला अंडर इन्वेस्टिगेशन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह