प्रतापगढ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 21 अगस्त (हि.स.)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले हुई दो घरों में लाखों की लूट का खुलासा करने में पुलिस काे कामयाबी मिली है। मंगलवार देर रात लूट करने वाले बदमाशाें से पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से दूसरा साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बुधवार को बताया कि रविवार और सोमवार की रात थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत दो अलग—अलग मकानों का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी की घटना हुई थी। इसमें पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में थी। इसी दौरान मंगलवार की देर रात को एक सूचना के बाद पुलिस ने थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत बरगदवा बाबा के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर, कारतूस भारी मात्रा में चोरी के ज्वेलरी पीली व सफेद धातु के, रॉड, प्लास, पेंचकस, कैमरा, घड़ी व 21,580 नगद बरामद किया गया।

बदमाश की पहचान अमेठी जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के मुसाफिर खाना रोड निवासी के रूप में हुई है। बदमाश के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, जिसका इलाज एसआरएन प्रयागराज में चल रहा है। उसके फरार साथी की तलाश में कई टीमें लगाई गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर