ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, वसूला 5.35 लाख जुर्माना

मीरजापुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। संभागीय परिवहन एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने राजगढ़ और मड़िहान क्षेत्र में शुक्रवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। 12 वाहनों को संबंधित थानों में जब्त कराते हुए लगभग पांच लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन एसपी सिंह व खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर आगे भी कार्रवाई की जाती रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व बुधवार को अहरौरा में पांच, अदलहाट में चार और कजरहट चौकी में चार सहित कुल 13 वाहनों को बंद कराया गया और 35 वाहनों का चालान किया था। साथ ही संबंधित वाहनों से 2.50 लाख रुपए जुर्माना भी जमा कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर