असामाजिक तत्वों की अवैध सम्पत्ति पर दौड़ रहा 'दादा का बुलडोजर'

•शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई

अहमदाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। राज्य भर में चल रहे असामाजिक तत्वों की अवैध सम्पत्ति को जमींदोज करने का काम शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। मुख्यमंत्री महानगर पालिकाओं के सहयोग से पुलिस बल की मौजूदगी में आमजन पर सितम ढाने वालों की अवैध सम्पत्ति को ढहाया जा रहा है। 13 मार्च की रात अहमदाबाद के वस्त्राल में असामाजिक तत्वों के खुलेआम सड़कों पर दहशतगर्दी के बाद पुलिस ने 20 मार्च से कार्रवाई का बुलडोजर और हथौड़े का प्रयोग शुरू किया है। गुजरात पुलिस ने राज्य भर में साढ़े सात हजार असमाजिक तत्वों की सूची बनाई गई है, जो बुटलेगर, नशीले पदार्थ, सरकारी जमीन का कब्जा करने, जुआ समेत अनेक असामाजिक कृत्यों में संलग्न होकर अवैध सम्पत्ति बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के आदेश के बाद पुलिस तंत्र हरकत में है और अपराध की कमाई से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। राज्य में दादा के नाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश पहले ही दे दिया है। इससे पुलिस बल भी मजबूत हौसल के साथ अपराधियो से दो-दो हाथ को तैयार है। इस काम में नगर और महानगर पालिका भी पुलिस के साथ काम में जुट गई है। शनिवार को सुबह अहमदाबाद के जुहापुरा और सरखेज क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद मुशीर की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाया गया। फतेवाडी कैनाल के पास इस्माइल पैलेस जो कि मुशीर हवेली के नाम से जाना जाता है, उस पर बुलडोजर चला। मुशीर और उसके गैंग के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वेजलपुर के पुलिस इंस्पेक्टर आरएम चौहाण ने बताया कि यह जमीन खेती लायक थी, जहां बड़े कमरे और स्विमिंग पूल बनाया गया है। यह जमीन इकबाल के नाम से लेकर इसका उपयोग मुशीर कर रहा है। फिलहाल इसे तोड़ा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जुहापुरा क्षेत्र में साबरमती नदी के किनारे करीब 6300 वर्ग फीट जमीन पर मुशीर ने अवैध निर्माण किया है। मुशीर पर जुहापुरा और आसपास के क्षेत्र में फिरौती मांगने व मारपीट करने, जुआ समेत कई आपराधिक मामले वेजलपुर पुलिस थाने में दर्ज है।

सूरत में 2036 असामाजिक तत्वों की सूची तैयार

सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि डीजीपी विकास सहाय के 100 घंटे के अल्टीमेटम देने के तहत पुलिस ने 2036 असामाजिक तत्वों की सूची तैयारी की है। इसमें 350 हार्डकोर क्रिमिनल, 200 बुटलेगर, 300 गुजसीटोक के आरोपी, एक चेन स्नेचर समेत अन्य असमाजिक तत्व का समावेश है। इन आरोपियों में पांच बुटलेगरों सज्जु कोठारी, मुस्ताक पटेल समेत अन्य के अवैध निर्माण तोड़े गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने 24 आरोपियों को पासा के तहत गिरफ्तार किया है। 100 अन्य आरोपियों को तड़ीपार किया गया, नौ जगहों पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया, 16 लोगों के घरों से अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए, 26 कॉम्बिंग ऑपरेशन किए गए, 200 वाहन डिटेन किए गए हैं। पुलिस के अनुसार अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन रखने वाले व महाराष्ट्र के मकोका के आरोपी सूरत के अल्ताफ पटेल के घर सर्च ऑपरेशन किया गया। अल्ताफ के घर के बाहर स्थित अवैध निर्माण तोड़ा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर