प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव, 10 शहरों का दिन का पारा 35 पार
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

जयपुर, 30 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 10 शहरों का दिन का पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया। हालांकि प्रदेश के तीन शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बाड़मेर शहर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि आगामी दिनों में भी प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने के साथ हवाएं चलने की संभावना है। उदयपुर-कोटा संभाग में 2-3 अप्रेल को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर के अलावा वनस्थली, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, डूंगरपुर और जालौर का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। 8.2 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा बारां और माउंट आबू का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रेल को बादल छाए रहने व उदयपुर-कोटा संभाग में 2-3 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 3 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में तापमान 40 डिग्री व 5-6 अप्रैल को 42 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर में छाए रहे छितराए बादल, चली हवाएं, पारा चढ़ा
जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और हल्की हवाएं चली। बादलों के चलते जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर के दिन के पारे में 2 और रात के पारे में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में भी जयपुर के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश