सीएम नायब सैनी 21 काे सिरसा में, डीसी व एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

सिरसा, 18 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सैनी 21 नवंबर को सिरसा में बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सोमवार को जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा व एसपी विक्रांत भूषण ने मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

डीसी शांतनु शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज 22 एकड़ जमीन में बनेगा और इस पर एक हजार करोड़ के आसपास लागत आएगी। मुख्यमंत्री मंत्री नायब सैनी 21 नवंबर को वायु मार्ग से सिरसा पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जनता को भी संबोधित करेंगे। मेडिकल कॉलेज का निर्माण दो वर्ष में पूरा हो जाएगा।

वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी नेताओं का भी मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में आना जाना लगा हुआ है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि मुख्यमंत्री के सिरसा आगमन को लेकर सुरक्षा से जुड़ी तमाम तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि 500 बेड के मेडिकल कॉलेज से सिरसा के साथ साथ 100 किलोमीटर के दायरे में आम जन लाभान्वित होगा। सिरसा के मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलाजी, फार्माकोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन जैसे विभाग शामिल होंगे। इसके साथ-साथ आपातकालीन चिकित्सा, हड्डी रोग, बाल रोग, मनोचिकित्सक, सामान्य शल्य चिकित्सा, श्वसन चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, ओटोरहिनालरिंजोलाजी, सामान्य चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बर्न यूनिट, आईसीयू, पीआईसीयू, आईसीसी एनआईसीयू, जेल वार्ड, एआरटी वार्ड और निजी वार्ड भी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर