चूडधार पर मिला शव 

नाहन, 10 मार्च (हि.स.)। सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में सोमवार को एक शव बरामद हुआ। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह शव 13 दिनों से लापता पंचकूला निवासी अक्षय का ही है। लापता होने के 14वें दिन यह शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि नौहराधार के स्थानीय युवाओं ने साहस और मानवता का परिचय देते हुए इस शव को खोज निकाला।

अक्षय शिवरात्रि के दिन चूड़धार चोटी पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गया था। प्रशासन और विभिन्न बचाव दल कई दिनों तक उसे खोजने में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच हिमाचल प्रदेश की बेटी और माउंट एवरेस्ट विजेता बलजीत कौर भी रविवार को खोज अभियान में शामिल हुईं और सोमवार से तलाशी शुरू की गई। इन सब के बीच सोमवार सुबह नौहराधार के तीन स्थानीय युवा-हंसराज, हरीश चौहान और तपेंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बिना चूड़धार की ओर प्रस्थान किया। कठिन परिस्थितियों और भारी बर्फबारी के बावजूद इन युवाओं ने शिवलिंग के पास एक कंदरा में बर्फ से ढका शव खोज निकाला।

युवाओं ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि शव शिवलिंग के पास बर्फ में बुरी हालत में दबा मिला। शव काफी शत-विक्षत अवस्था में था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खराब मौसम और कठिन हालात के कारण वह लंबे समय तक बर्फ में दबा रहा। स्थानीय युवाओं ने शव को अपने कब्जे में लेकर नौहराधार लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चूंकि रास्ता कठिन और बर्फ से ढका हुआ है, इसलिए शव को सुरक्षित नीचे लाने में समय लग सकता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही ददाहू पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

संगड़ाह के एसडीएम सुनील कैथ व डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि फिलहाल सूचना मिली है कि एक शव बरामद हुआ है, लेकिन यह पुष्टि करना अभी संभव नहीं है कि यह अक्षय का ही शव है। टीम मौके पर पहुंचकर सभी तथ्यों की जांच के बाद ही आधिकारिक पुष्टि करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर