गांधी नगर के डिगियाना के एक पार्क से मिला एक युवक का शव

जम्मू, 22 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू के गांधी नगर के डिगियाना इलाके में स्थित एक पार्क में एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक के शरीर पर गोली का निशान पाया गया है।

पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय युवक पिछले कुछ दिनों से लापता था और ऐसा लगता है कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि गांधी नगर के डिगियाना इलाके में पार्क से एक पिस्तौल बरामद की गई है। रानी तालाब निवासी सूर्यवंश चौधरी के सिर के दाहिने हिस्से पर गोली का निशान था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उसने अपने पिता की पिस्तौल से खुद को गोली मारी है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के मकसद का पता लगाया जा रहा है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हथियार लाइसेंसी था या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर