सिरसा: गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

-अस्पताल प्रशासन ने कहा इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई

सिरसा, 6 अगस्त (हि.स.)। सिरसा के जिला नागरिक अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं बुधवार को अस्पताल प्रशासन ने अपना पक्ष रखा और आरोपों को निराधार बताया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई।

जानकारी के अनुसार अनु पत्नी मंगल सिंह को मंगलवार को परिजन डिलीवरी के लिए अस्पताल में लेकर आए। शाम 7 बजे अचानक अनु की तबीयत बिगड़ी गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। अनु की मौत पर परिजनों ने रात को ही अस्पताल में खूब हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। परिजनों का आरोप है कि पहले चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि अनु की नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी। उस समय अनु को बीपी की शिकायत थी। सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक डाक्टरों ने बताया कि अनु की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि अनु की यह दूसरी डिलीवरी थी और इससे पहले उसकी एक बेटी है।

उधर, अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि अनु की डिलीवरी की प्रोग्रेस बिल्कुल सही चल रही थी। कुछ वीपी बढ़ा हुआ था और कुछ खून की भी कमी थी, लेकिन डिलीवरी नॉर्मल होनी थी। अचानक हार्ट अटैक हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि लगातार मरीज की जांच की जा रही थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर