देहरादून पोंटा एनएच में धरने पर बैठे किसानो को जल्द मुआवजा दे सरकार
- Admin Admin
- May 01, 2025
नाहन, 01 मई (हि.स.)। सिरमौर जिला में देहरादून से पोंटा एनएच का निर्माण कार्य चला हुआ है लेकिन पोंटा क्षेत्र में जिन किसानों की जमीन आयी हैं वो लोग मुआवजे की मांग को लेकर पिछले काफी समय से धरने पर बैठे हुए हैं। पोंटा के स्थानीय विधायक आज नाहन में पहुंचे थे और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानो के क्लेम जल्द इन्हे मिलने चाहिए। इसी विषय को लेकर वो केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से दिल्ली में अनुराग ठाकुर के साथ मिले थे और उन्होंने 15 दिनों में इन्हे क्लेम देने के निर्देश भी दिए थे।
जानकारी के अनुसार इनके क्लेम पर स्टे लगा हुआ है लेकिन डिविजनल कमिश्नर इनका पहले सेटल हुआ मुआवजा दे सकता है। ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द इनका क्लेम इन्हे प्रदान किया जाये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



