संजय वन को सुंदर पर्यटक स्थल के रूप में करें विकसित : सांसद
- Admin Admin
- May 29, 2025
उधमसिंहनगर, 29 मई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज स्थित संजय वन चेतना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर संजय वन को और अधिक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद भट्ट ने पर्यटन सचिव और मुख्य वन संरक्षक इको पर्यटन से दूरभाष पर वार्ता कर संजय वन को और विकसित किए जाने हेतु बजट आवंटित किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, सांसद भट्ट ने संजय वन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और उसके सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि पहले संजय वन की हालत उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन उनके प्रयासों से अब इसकी तस्वीर बदलने लगी है।
संजय वन जिसमें नक्षत्र वाटिका का सौंदर्यीकरण, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण, पुराने भवनों की मरम्मत और पर्यटकों के बैठने के लिए सीटों का निर्माण कार्य शामिल है। इस दौरान श्री भट्ट ने पर्यटन सचिव से भी वार्ता करते हुए 74 लाख रुपए का बजट आवंटन में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि संजय वन में हर्ष बनाई जाए और पर्यटकों को रुकने की व्यवस्था भी की जाए।
सांसद भट्ट ने बताया कि कुमाऊं की वादियों का लुफ्त उठाने आने वाले पर्यटकों के लिए संजय वन एक बेहतर विकल्प हो सकता है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संजय वन को और सुंदर बनाने के लिए कार्य करें, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेहतर पर्यटन स्थल मिल सके। पर्यटन सचिव से भी इस संबंध में वार्ता की है।
सांसद ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि संजय वन के विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वन विभाग व शासन को भी अच्छी आमदनी प्राप्त होगी। उन्होंने अधिकारियों से संजय वन को पुनर्जीवित करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव भी मांगा।
इस अवसर पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सांसद भट्ट का यह दौरा संजय वन को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। संजय वन नर्सरी का निरीक्षण भी किया। भट्ट ने कहा कि वह जल्द संजय वन को बेहतर स्वरूप में बदलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से इसका शुभारंभ करवाएंगे। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी और उप जिला अधिकारी सहित जिला पर्यटन अधिकारी व कई अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजय आहूजा



