धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान के पार

-कोटा बैराज से पानी छोडे जाने से हुई जलस्तर में बढ़ोतरी,मंगलवार शाम को 132.20 मीटर रिकार्ड किया जलस्तर

धौलपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के कोटा एवं बूंदी समेत पूरे हाडौती अंचल में हो रही तेज बरसात के बाद में कोटा बैराज के गेट खोलकर चंबल नदी में पानी की निकासी की जा रही है। चंबल नदी में पानी की आवक के कारण धौलपुर में चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी हो रही है। पानी की आवक के चलते मंगलवार को चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 129.79 मीटर को पार गया। देर शाम धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 132.20 मीटर रिकार्ड किया गया। उधर, कोटा बैराज से पानी छोडे जाने तथा चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी को देखते हुए प्रशासन ने एडवाईजरी जारी की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश एवं हाडौती अचंल में तेज बरसात के कारण सोमवार को कोटा बैराज के गेट खोलकर 18 हजार 945 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। कोटा से चौबीस घंटों में इस पानी की आवक होने से मंगलवार सुबह से ही धौलपुर में चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी देखी गई तथा जलस्तर खतरे के निशान 129.79 मीटर को को पार करते हुऐ 132.90 मीटर तक पहुंचा। इसके बाद में दिन चढने के बाद में चंबल नदी के जलस्तर में मामूली कमीं आई है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। बाढ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को 4 बजे धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 132.20 मीटर बना हुआ था,जो कि खतरे के निशान 129.79 मीटर से करीब तीन मीटर अधिक है।

उधर,चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी होने के कारण जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी है। जिला कलेक्टर श्री निधि बी टी ने आमजन से अपील करते हुए बताया है कि चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के किनारों पर नहीं जाऐं ना ही पशुओं को ले जाऐं। सुरक्षित स्थानों पर रहें, सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों को नदी किनारे वाले क्षेत्रों तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में निरन्तर फील्ड विजिट करने के लिए निर्देशित करें। अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाये रखते हुए अपने संसाधनों को क्रियाशील व तैयार रखें। राहत एवं बचाव दल मय बचाव उपकरणों के अलर्ट रहें। किसी भी घटना की जानकारी अविलंब उच्च अधिकारी अथवा बाढ़ नियंत्रण कक्ष 05642-220033 पर दिया जाना सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को केन्द्रीय जल आयोग के अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्रीय संकेतों के आधार पर चंबल नदी का जलस्तर आगामी समय में बढ़कर 129.79 मीटर चेतावनी स्तर पर पहुंचने का अनुमान हैं। यह अनुमान मंगलवार को चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी के साथ में सही साबित हुए तथा मंगलवार को चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। उधर,चंबल नदी के खतरे के निशान को पार करने के बाद में जिले में सतर्कता बरती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप

   

सम्बंधित खबर