वर्दी अधिकार नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य है : आईजी

धौलपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान पुलिस का 76 वां स्थपना दिवस का रेंज स्तरीय समारोह बुधवार को धौलपुर रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित किया गया। इस मौके पर महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश ने सैरेमोनियल परेड की सलामी ली। उन्होंने उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के लिए पुलिस कर्मियों एवं आमजन को सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस लाइन में वृक्षारोपण,पुलिस प्रदर्शनी तथा आरएसी लाईन में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया।

आयोजन में आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि वर्दी अधिकार नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है। कर्तव्य नागरिकों के जीवन और सम्पत्ति की सुरक्षा करने का और जरूरत पडें तो पसीने के साथ-साथ खून देने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया तथा आगे आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा। आयोजन में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ मुख्यालय बाडी कमल कुमार जांगिड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हवा सिंह सहित समस्त वृत्ताधिकारीगण और थानाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर