धुले जिले में पांच लाख रुपये के नकली नोट जब्त, चार गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
मुंबई, 4 फरवरी (हि.स.)। धुले जिले के शिरपुर शहर में पुलिस ने करीब चार लाख 11 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शिरपुर पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
शिरपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक केके पाटिल ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उनकी टीम को सोमवार को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ युवक शिरपुर के खालचे गांव क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पुंडलिक उर्फ समाधान नाथा पद्मोरे, पिरान सुभाष मोरे और रंगमल रतिलाल जाधव को रोक कर उनके बैग की तलाशी ली गई। पुलिस ने इन तीनों में से एक के बैग में चार लाख 11 हजार 500 रुपये के 823 नकली नोट बरामद किये। इसके बाद शिरपुर शहर पुलिस ने तीनों को
गिरफ्तार कर उनके मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इन तीनों से गहन पूछताछ के बाद चौथे आरोपित गौरव सुकदेव थोम्ब्रे को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक छानबीन में पता चला इन लोगों को एक लाख रुपये नकली नोट के बदले 20 से 30 हजार असली नोट मिलते थे। पुलिस इस मामले में इस रैकेट के मास्टरमाइंड का पता लगा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव