रायसी रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस की चपेट में आया ग्रामीण, कटकर हुई मौत
- Admin Admin
- Jun 13, 2025
हरिद्वार, 13 जून (हि.स.)। मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर रायसी रेलवे स्टेशन पर आज अपराह्न एक व्यक्ति हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद उनकी मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान कन्नौज (41) निवासी ग्राम रायसी के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



