चंडीगढ़ में 11वीं कक्षा की दूसरी काउंसलिंग अगले हफ्ते:​​​​​​​1000 खाली सीटों पर दाखिले का मौका, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा तारीख

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी काउंसलिंग अगले हफ्ते कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने बताया है कि यह काउंसलिंग 21 जुलाई को हो सकती है। हालांकि, इसकी पक्की तारीख अभी नहीं बताई गई है। दूसरी काउंसलिंग में उन छात्रों को मौका मिलेगा जो पहले राउंड में दाखिला ले चुके हैं, लेकिन अब स्कूल या स्ट्रीम बदलना चाहते हैं। इसके अलावा 10वीं में कंपार्टमेंट आने वाले छात्रों को भी इसमें दाखिले का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग के डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन (डीएसई) हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि पहले राउंड के बाद करीब 1000 सीटें खाली रह गई हैं। इन्हें अब दूसरी काउंसलिंग में भरा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरा राउंड नहीं होगा, इसलिए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि इस काउंसलिंग में जरूर हिस्सा लें, ताकि समय पर पढ़ाई शुरू हो सके। शहर के 42 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में यह दाखिला प्रक्रिया चल रही है। जिन छात्रों को पहले राउंड में स्कूल या स्ट्रीम नहीं मिली थी, उनके लिए यह आखिरी मौका हो सकता है। अगर दूसरी काउंसलिंग के बाद भी कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो उन्हें दूसरे स्कूलों से पास छात्रों को दी जाएंगी। शिक्षा विभाग जल्द ही अंतिम तारीखों की सूचना जारी करेगा। सीटों का बंटवारा इस तरह है: 85% सीटें (11,794) – चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों से 10वीं पास करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित। 15% सीटें (2,081) – प्राइवेट स्कूलों, दूसरे राज्यों और दूसरे बोर्ड से पास करने वाले छात्रों के लिए रखी गई हैं।

   

सम्बंधित खबर