चंडीगढ़ के व्यक्ति से 3.5 लाख की ठगी:बोला - कैनेडा वाली भतीजी का रिश्तेदार एडमिट, सर्जरी का बोलकर करवाए पैसे ट्रांसफर

चंडीगढ़ सेक्टर-22 निवासी दलजीत सिंह के साथ 3.5 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने दलजीत को बोला कि उनका रिश्तेदार दिल्ली के अस्पताल में एडमिट है और उसकी सर्जरी होनी है, बोलकर पैसे ठग लिए। मामले में सेक्टर-17 साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस को दी शिकायत में दलजीत ने बताया कि वह सेक्टर-22 चंडीगढ़ में रहता है। उसे वॉट्सऐप पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपना नाम संदीप बताया और दावा किया कि वह उनकी भतीजी के पति का जानकार है। उसने कहा कि भतीजी और उसका पति कनाडा में रहते हैं और इस समय दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं, क्योंकि पति की तबीयत बहुत खराब है और उसे तुरंत सर्जरी की जरूरत है। संदीप ने कॉल पर कहा कि परिवार ने अधिकतर रकम इकट्ठा कर ली है, लेकिन कुछ पैसे अभी भी कम पड़ रहे हैं। इसलिए उन्होंने दलजीत का नंबर दिया ताकि वह मदद कर सकें। आरोपी ने यह भी कहा कि बाकी सभी रिश्तेदार अस्पताल में डॉक्टर से बात कर रहे हैं और फॉर्मेलिटीज पूरी कर रहे हैं, इसलिए वही बात करने के लिए कह रहे हैं। इमोशनल ब्लैकमेल कर रकम ट्रांसफर करवाई दलजीत ने बताया कि संदीप की बातों में आकर वह पूरी तरह भावुक हो गए और तुरंत 3.5 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ समय बाद जब उन्होंने दोबारा उसी नंबर पर कॉल की तो फोन बंद मिला। उन्होंने कई बार कॉल किया लेकिन हर बार फोन बंद ही आया। इसके बाद उन्हें शक हुआ और उन्होंने कनाडा में अपने रिश्तेदार को फोन कर जानकारी ली। वहां से साफ हुआ कि कोई भी पारिवारिक सदस्य दिल्ली में अस्पताल में भर्ती नहीं है। तभी उन्हें समझ आया कि उनके साथ ठगी हो गई है।

   

सम्बंधित खबर