चंडीगढ़ तेज रफ्तार फॉरच्यूनर डिवाइडर पर चढ़ी चालक की मौत:पहले तोड़ी लाेहे की ग्रिल, सामने से आ रही गाड़ी को मारी टक्कर
- Admin Admin
- Jan 22, 2026
चंडीगढ़ में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में फॉरच्यूनर चालक की मौत हो गई। हादसा सेक्टर-40 के लाइट प्वाइंट पर हुआ, जहां तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार अचानक बेकाबू हो गई। कार सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां लगी लोहे की ग्रिल तोड़ते हुए दूसरी ओर से आ रही एक वेगनआर कार से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना 39 पुलिस ने गंभीर रूप से घायल फॉरच्यूनर चालक को सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नहीं कर पाया फॉरच्यूनर कंट्रोल पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मोहाली निवासी 23 साल के जसकरण के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि फॉरच्यूनर तेज रफ्तार में थी, जिस कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। पहले कार डिवाइडर पर चढ़ी और फिर लोहे की ग्रिल तोड़ते हुए दूसरी साइड से आ रही वेगनआर व 2 अन्य गाडियों को टक्कर मारी। वेगनआर कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसे हादसे में मामूली चोटें आई हैं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस का कहना है कि जसकरण के पेट में गंभीर चोट लगी थी। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। थाना 39 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पल्टियां खाती हुई पोल से टकराई वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि फॉर्च्यूनर की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से कार 3 से 4 पलटियां खाती हुई पहले डिवाइडर पर चढ़ी, फिर लोहे की ग्रिल तोड़ दी। इसके बाद पलटियां खाते हुए सड़क के बीच में लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दौरान कार ने कुछ अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। हादसे में घायल चालक को तुरंत पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



