DIG भुल्लर बोले- खाते में पेंशन व खेती के रुपए:सीबीआई के विशेष अदालत में लगाई अर्जी - पिता व बेटी खाते डी-फ्रीज करें

पंजाब पुलिस के सस्पेंड DIG हरचरण सिंह भुल्लर की जमानत याचिका चंडीगढ़ CBI कोर्ट द्बारा 2 जनवरी को खारिज हाेने के बाद उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत में अर्जी दाखिल कर अपने पिता और बेटी के 10 बैंक खातों को डी-फ्रीज करने के निर्देश देने की मांग की है। अदालत ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है और 6 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है। याचिका में भुल्लर ने आरोप लगाया है कि सीबीआई ने ट्रैप केस की जांच के दौरान अदालत की पूर्व अनुमति के बिना उनके पिता और बेटी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया। भुल्लर का कहना है कि ये खाते कथित अपराध से किसी भी तरह जुड़े नहीं हैं। भुल्लर ने अदालत को बताया कि उनके पिता सेना के पूर्व अधिकारी रहे हैं और बाद में पंजाब के डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके बैंक खाते पेंशन और खेती से होने वाली आय जैसे अलग-अलग वैध स्रोतों से चलते रहे हैं। ऐसे में इन खातों को फ्रीज करना सही नहीं है और इन्हें तुरंत डी-फ्रीज किया जाना चाहिए। बिचौलिए की जमानत भी खारिज किश्नू शारदा की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि मामले में चालान दाखिल हो चुका है, जांच पूरी हो चुकी है और उसे झूठा फंसाया गया है। ऐसे में उसे जमानत का लाभ दिया जाना चाहिए। जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने किर्शनु की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। वहीं CBI के मुताबिक, किश्नू शारदा को 16 अक्टूबर 2025 को पंजाब पुलिस के निलंबित DIG हरचरण सिंह भुल्लर के साथ गिरफ्तार किया गया था। CBI के अनुसार, आरोप है कि भुल्लर ने 2023 में सरहिंद पुलिस स्टेशन में दर्ज एक FIR को सेटल कराने और शिकायतकर्ता आकाश बत्ता के स्क्रैप कारोबार के खिलाफ आगे किसी तरह की सख्त कार्रवाई न करने के बदले शारदा के माध्यम से अवैध धन की मांग की थी। सिलसिलेवार जानिए भुल्लर की जमानत याचिका पर सुनवाई... सबसे पहले पूर्व DIG के वकील एसपीएस भुल्लर ने दलीलें पेश कीं... CBI के एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने DIG की तरफ से दी दलीलों का जवाब दिया... विजिलेंस भी दर्ज कर चुकी है केस भुल्लर मामले में CBI ने उन पर करप्शन एक्ट के साथ ही आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। दूसरी तरफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भी उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। लेकिन अभी तक पंजाब विजिलेंस आरोपी का रिमांड नहीं ले पाई है। इस समय वह बुड़ैल जेल में बंद हैं। वहीं, उन्होंने कुछ समय पहले चंडीगढ़ अदालत में याचिका दायर की थी। साथ ही गद्दे की मांग की थी। उनका कहना था कि उनकी पीठ में दर्द हो रहा है। अदालत ने जेल सुपरिटेंडेंट को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इससे पहले भुल्लर के बैंक खाते अटैच किए गए हैं।

   

सम्बंधित खबर