दिलीप घोष का आरोप, अवैध प्रवेश रोकने में बीएसएफ असफल
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
उत्तर 24 परगना, 21 नवंबर (हि. स.)। जिले के स्वरूपनगर में भाजपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दिलीप घोष ने अवैध प्रवेश के मुद्दे पर तीखा बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे के बदले राज्य पुलिस की तरह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भी बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने दे रही है। इस मामले में जिम्मेदारी दोनों पक्षों की है।
स्वरूपनगर में मेंदीयाबाजार में कार्यकर्ता-समर्थकों के साथ चाय पर बातचीत और नदी में मछली पकड़ने के दौरान उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी दोनों पक्षों की है। पुलिस और बीएसएफ पैसे के लिए ये सब करते हैं। आम जनता की क्या जिम्मेदारी नहीं है? जिनकी वजह से हमें इतनी समस्याएं हैं, उनका प्रवेश हमारी सभी की जिम्मेदारी है।’’
दिलीप ने आगे कहा कि एसआईआर अभियान चलने के बावजूद उत्तर २४ परगना के सीमा क्षेत्र हकिमपुर, स्वरूपनगर समेत कई जगहों से बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीएसएफ को चाहिए कि बांग्लादेश सीमा के सभी चेकपोस्ट खोल दें और जो लोग भारत से लौट रहे हैं, उन्हें वहीं रोकें। उनके अनुसार, यही तरीका है जिससे बंगाल की जनसंख्या 10-20 लाख तक कम की जा सकती है।
वहीं, गौ तस्करी और अन्य सीमा अपराधों को लेकर राज्य की शासक दल भी बीएसएफ पर आरोप लगाती रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही सीमा सुरक्षा केंद्र और बीएसएफ की भूमिका को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया था। लेकिन दिलीप के बयान से स्पष्ट है कि वे राज्य सरकार की निष्क्रियता को ढकने के बीएसएफ लिए को जिम्मेदार ठहराते हैं।
स्वरूपनगर के हाकिमपुर सीमा से बांग्लादेश लौटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी लगभग 200 लोग भारत छोड़कर बांग्लादेश जाने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में राजनीतिक विवाद बढ़ गया है और सीमा सुरक्षा पर नए सवाल उठ रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



