डीआईओएस ने जारी किए एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करवाने के निर्देश

मुरादाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। गत सप्ताह निजी स्कूलों की फीस, पुस्तकों व यूनिफॉर्म को लेकर हुई बैठक के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने शनिवार को जारी कर दिए। डीआईओएस ने आगे कहा कि विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके साथ ही प्रति वर्ष किताबों में बदलाव न करने के निर्देश दिए हैं।

बीती तीन अप्रैल को कलक्ट्रेट में आयोजित की गई जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। डीआईओएस ने बताया कि शिकायत मिली थी कि स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबों से पढ़ाई करवाई जा रही थी। इसके बाद समिति ने कहा कि एनसीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध पुस्तकों को डाउनलोड किए जाने के लिए लिंक एवं वेबसाइट को नोटिस बोर्ड व विभिन्न माध्यमों से प्रचार कराकर पढ़ाई करवाई जाए। एडीएम सिटी ने स्कूलों को निर्देश दिए थे कि किसी भी छात्र-अभिभावक को निजी प्रकाशकों की किताबें खरीदने के लिए स्कूलों द्वारा बाध्य नहीं किया जाएगा। इसके अलावा एनईपी 2020 के अनुसार यदि पाठ्यक्रम में परिवर्तन की आवश्यकता हो तब ही पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर