जरूरतमंदों को जिलाधिकारी ने बांटे कंबल

हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरित किए हैं। उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाली संस्थाओं का भी आभार व्यक्त किया।

जनपद में अवस्थित औद्योगिक इकाई टीसीपीएल फॉउन्डेशन मुम्बई शाखा हरिद्वार तथा किरबी कम्पनी सिडकुल हरिद्वार द्वारा सीएसआर फण्ड के अन्तर्गत 500-500 नग कम्बल मंगलवार को जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये। इनमें से तहसील हरिद्वार, रुड़की, लक्सर व भगवानपुर को 200-200 नग कम्बल निराश्रित व्यक्तियों को वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया।

जिला प्रशासन ने जनपद में शीतलहर से बचाव हेतु लगभग 165 स्थानों पर प्रतिदिन जलाये जाने की व्यवस्था की है। जनपद के कुल 13 रैन बसेरो में अभी तक 2369 राहगीरों / निराश्रितो द्वारा आश्रय लिया गया तथा समस्त तहसीलों व उच्चाधिकारियों के माध्यम से कुल 1632 कम्बल निराश्रित व्यक्तियों को निःशुल्क वितरित किये गये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर