रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिलास्तरीय किसान मेला का आयोजन 18 अक्टूबर को
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
महासमुंद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजना अंतर्गत समवर्गीय विभागों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर के सहयोग से जिलास्तरीय किसान मेला का आयोजन 18 अक्टूबर को बागबाहरा में किया जाएगा। किसान मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना, कृषक उपयोगी गतिविधियों एवं नवोन्मेषी तकनीकों की जानकारी देना, साथ ही उत्कृष्ट कृषि उत्पाद एवं सह-उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत करना है।
उप संचालक कृषि एफआर कश्यप ने आज साेमवार काे बताया कि मेले में भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी एवं प्रचार सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही प्रगतिशील कृषकों, एनजीओ, कृषि विज्ञान केन्द्र, नाबार्ड, इफको, एफपीओ एवं अन्य समवर्गीय विभागों द्वारा कृषक उपयोगी नवाचार तकनीक, उत्कृष्ट उत्पाद एवं सह उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर मधुमक्खी पालन, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन एवं मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा एवं किसान गोष्ठी का आयोजन कर विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीकों, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं आय वृद्धि उपायों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा तथा मोबाइल लैब के माध्यम से मृदा परीक्षण कार्य का संपादन किया जाएगा।
इसी तरह फार्म मशीनरी एवं किसान हितैषी उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जैविक उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी समवर्गीय विभागों, कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर, एन.जी.ओ., प्रगतिशील कृषक एवं निजी संस्थाओं से सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल



