स्वर्ण व्यवसायी अपहरण और हत्या मामले में बीडीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज

कोलकाता, 05 नवंबर (हि.स.)। कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में स्वर्ण व्यवसायी स्वप्नन कामिल्या की अपहरण के बाद हत्या के मामले में परिवार ने जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के बीडीओ प्रशांत बर्मन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक, बीडीओ पर व्यवसायी को धमकाने और हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं।

परिवार की शिकायत के अनुसार, स्वप्नन कामिल्या का शव 28 अक्टूबर को जत्रागाछी के एक नाले से बरामद हुआ था। पश्चिम मेदिनीपुर के दिलमाटिया गांव के रहने वाले कामिल्या की कोलकाता के साल्टलेक के दत्ताबाद क्षेत्र में स्वर्ण आभूषण की दुकान थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि अगस्त में राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन के घर से सोने के गहने चोरी हुए थे। पूछताछ में घर के केयरटेकर ने बताया कि उसने चोरी का सोना स्वप्नन कामिल्या को बेच दिया था।

इसके बाद बीडीओ बर्मन, कामिल्या के घर पहुंचे थे, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। परिवार का आरोप है कि तब बीडीओ ने कामिल्या को जान से मारने की धमकी दी थी और उसका एक वीडियो भी मोहानपुर थाना में जमा कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, बाद में संपर्क होने पर कामिल्या ने गहने लौटाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद 27 अक्टूबर को बीडीओ पांच लोगों के साथ दत्ताबाद स्थित दुकान पर पहुंचे और कामिल्या व दुकान के मकान मालिक को कार में बैठाकर न्यूटाउन की ओर ले गए।

कुछ दूरी पर मकान मालिक को उतार दिया गया, लेकिन स्वर्ण व्यवसायी को आगे ले जाया गया।

अगले दिन पुलिस को कामिल्या का खून से लथपथ शव मिला और उसे आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए।

स्वप्नन कामिल्या के रिश्तेदार देबाशीष कामिल्या ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। राजगंज बीडीओ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अपहरण, हत्या व सबूत मिटाने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बिधाननगर साउथ थाने की पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर