
मुरादाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पीएलजीएल इंटर कॉलेज मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि हम सभी को डॉ अंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिए, उनके बनाए आदर्श और पद पर चलना चाहिए।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपनी विश्व स्तरीय पहचान बनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार तथा संचालन सचिन कुमार ने किया।
इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शुभम गुप्ता, अखिलेश, शिवप्रकाश तिवारी, शिव कुमार, अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल