सिरमौर पुलिस ने नशे के कारोबार पर कसी नकेल, 18 किलो ग्राम भुक्की बरामद

नाहन, 06 अप्रैल (हि.स.) । सिरमौर पुलिस द्वारा दो अलग-अलग घटनाओं में नशे की खेप बरामद की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से बोरियों में भरी नशे की सामग्री बरामद की जबकि एक अन्य व्यक्ति को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों मामलों में कुल 18 किलो ग्राम भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद हुआ है।

पहला मामला पुलिस थाना माजरा के तहत सामने आया जहां जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने दाऊद खान, निवासी जगतपुर डाकघर मिश्रवाला, तहसील पोंटा साहिब के घर से 17.560 किलो ग्राम भुक्की बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आरोपी के खिलाफ माजरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

वहीं दूसरे मामले में थाना पुरुवाला पुलिस टीम ने रामपुरघाट औद्योगिक क्षेत्र में इमरान खान निवासी गांव मिश्रवाला तहसील पोंटा के कब्जे से 425 ग्राम भुक्की पकड़ी। इस आरोपी के खिलाफ भी थाना पुरुवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पोंटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और पुलिस इन मामलों में जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर