नशीली दवाओं का तस्कर सिरमौर पुलिस ने लुधियाना से किया गिरफ्तार

नाहन, 04 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस ने मंगलवार काे नाहन के बाल्मीकि बस्ती से एक व्यक्ति सोहन लाल को 11. 8 चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। उसके पास से नकद राशि भी प्राप्त की थी। इसी कड़ी में आज सिरमौर पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्कर सचिन कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी हाऊस नंबर 407, गली नंबर 15 कोचर मार्किट दुस मोहला इएसआई रोड लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसे आज अदालत में पेश किया गया जिसमे सचिन को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिन्त सिंह नेगी ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर