सोनीपत: युवाओं को शिक्षित करना रोजगार देना प्राथमिकता: कादियान
- Admin Admin
- Oct 01, 2024
सोनीपत, 1 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र
कादियान ने कहा कि युवाओं को शिक्षित करना रोजगार देना प्राथमिकता है। इसलिए सबका समर्थन
मिल रहा है। मुझे आप अपना आशीर्वाद देना मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। कादियान ने कहा कि मुझे स्मरण रहेगा कि आप अपनी जमा
पंूजी व कीमती समय मेरे लिए लगा रहे है। अपने बेटे-भाई को आपके प्यार ने नई ऊर्जा का
संचार किया है। मंगलवार को देवेंद्र कादियान ने सुनारो वाली गली, लाला गढ़ी, सैनी चौपाल
में नुक्कड़ सभा करने के अलावा जफरपुर, गढ़ी कलां, भाखरपुर, बायं व गांधी नगर में जनसभा
कर लोगों को संबोधित किया। घोषणाओं की जानकारी दी कि शहर का विकास कराने के साथ ही
हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखा है। युवा वर्ग को शिक्षा से जोड़ने के लिए लाइब्रेरी,
स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराएंगे और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा। स्वास्थ्य को
लेकर ट्रामा सेंटर, एंबुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा, सरकारी अस्पताल में सुविधाओं
का विस्तार कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना