बांग्लादेश के खिलाफ अधिवक्ता का लगाया पोस्टर सोशल मीडिया में छाया
- Admin Admin
- Dec 08, 2024
—अधिवक्ता ने बांग्लादेश को दिलाई 1971 की याद,लिखा नही रूका हिन्दुओं पर अत्याचार तो विश्व मानचित्र के नक्शे से मिट जाएगा देश का नाम
वाराणसी,08 दिसम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर कट्टर पंथियों के लगातार हमले के विरोध में धर्म नगरी काशी में एक अधिवक्ता ने अनूठे तरीके से बड़ा होर्डिग लगाया है। होर्डिग में लिखी इबारत सोशल मीडिया में सुर्खियों में है।
भाजपा नेता और अधिवक्ता श्रीपति मिश्र ने कचहरी के पास एक विशाल होर्डिग लगाया है। जिसमें इस्कॉन मंदिर के प्रमुख चिनमय कृष्णदास की तस्वीर लगाकर उन्हें रिहा करने की मांग की है। साथ ही 1971 में बांग्लादेश के अस्तित्व में आने का उल्लेख कर लिखा बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करो। बांग्लादेशी सरकार शर्म करो। साथ ही चेताया है कि जिसने विश्व मानचित्र में बांग्लादेश के नक्शे को स्थापित किया वह विश्व मानचित्र से नक्शा मिटा भी सकता है। अधिवक्ता का इशारा भारत की ओर है। बताते चले बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अब देश के आम लोगों में भी आक्रोश बढ़ रहा है। शहर में हिंदू संगठन, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं के समूह विरोध प्रदर्शन के साथ बांग्लादेश सरकार का प्रतीक रूप से पुतला भी फूंक रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी