गांव में मगरमच्छ की दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

मीरजापुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान क्षेत्र के सिरसी डैम से भटककर एक छह फीट लंबा मगरमच्छ मंगलवार को रैकल गांव की दलित बस्ती तक पहुंच गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों को घरों के भीतर रहने की हिदायत दी।

ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी सिरसी गिरिराज गिरी के नेतृत्व में वन दरोगा रामजी और वन रक्षक राजकुमार की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता मिली।

मगरमच्छ के गांव में घुसने से खासकर कोल बस्ती में लोग भयभीत हो गए थे। महिलाएं और बच्चे अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे थे। मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर सिरसी डैम में छोड़ दिया गया।

वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज गिरी ने बताया कि यह नर मगरमच्छ था, जिसकी लंबाई लगभग छह फीट थी। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने और ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर