महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने 519 करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की

मुंबई, 13 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने बुधवार तक कुल 519 करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसके साथ ही अब तक राज्यभर में सी-विजिल ऐप पर 5 हजार 902 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से 5,863 शिकायतों का चुनाव आयोग ने निपटारा कर दिया गया है। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी है।

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके मद्देनजर आचार संहिता की शिकायतों के लिए राज्यभर में सी-विजिल ऐप जारी किया है। इस एप पर अब तक कुल 5 हजार 902 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, इनमें से 5,863 शिकायतों का चुनाव आयोग ने निपटारा कर दिया है। इसी तरह राज्यभर में चुनाव आयोग ने 519 करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति जब्त किया है। इनमें कैश रकम, शराब, नशीले पदार्थ और कीमती धातुएं शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर