आम चुनाव के कारण दूसरी तिमाही में आई थी आर्थिक वृद्धि दर में गिरावटः वित्त मंत्री
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारत की आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट वित्त वर्ष की शुरुआत में हुए आम चुनावों के कारण आई थी, न कि कोई प्रणालीगत मुद्दा था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की वृद्धि खोई हुई गति की भरपाई कर देगी।
सीतारमण ने राजधानी नई दिल्ली में भारत-जापान फोरम 2024 में यह बात कही। सीतारमण ने कहा कि चुनावी साल की पहली तिमाही के दौरान, खर्च धीमा हो जाता है क्योंकि केंद्र और राज्य प्रशासन चुनावी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करते हैं, यह दूसरी तिमाही के विकास आंकड़ों में परिलक्षित होता है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही आर्थिक वृद्धि दर में आई सुस्ती 'प्रणालीगत' नहीं है। तीसरी तिमाही में बेहतर सार्वजनिक व्यय के साथ आर्थिक गतिविधि इस नरमी की भरपाई कर सकती है। हालांकि, उन्होंने माना कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में उपभोग मांग में स्थिरता भारत के निर्यात के लिए चिंता का विषय है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद देशों के बीच संबंध मजबूत और स्थिर स्तर पर बने रहते हैं, जब लोगों से लोगों और व्यवसाय से व्यवसाय के बीच संपर्क सुरक्षित, मज़बूत और गहरे होते हैं। नई दिल्ली में भारत-जापान फोरम 2024 में 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद पिछले सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी की दर से बढ़ा है। वहीं अप्रैल-जून पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 6.7 फीसदी रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर