SI भर्ती के 1015 पदों के लिए कल से आवेदन:अगले साल हो सकती है एग्जाम, साल 2021 की वैकेंसी अब तक पेपरलीक में घिरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 1015 पद के लिए आवेदन कल यानि 10 अगस्त से शुरू होंगे। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 सितंबर तक है। आयोग ने इसके लिए एग्जाम की डेट 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित है। साल 2021 में निकाली गई सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर के 859 पदों पर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे। एसओजी ने ट्रेनी SI सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल इसे रद्द करना है या नहीं, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पहले पढ़िए... इस भर्ती में कैंडिडेट्स के लिए जरूरी बातें.... आवेदन संबंधित जानकारी सब इंस्पेक्टर भर्ती से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए करें यहां क्लिक अब पढ़िए... 2021 की भर्ती का सिलसिलेवार घटनाक्रम इन 3 भर्तियों में आवेदन प्रोसेस जारी इन 2 वैकेंसी में भी जल्द शुरू होंगे आवेदन .... SI पेपरलीक से जुड़ी ये खबर पढ़िए... 'जनता को पेपरलीक वाले थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते':हाईकोर्ट ने कहा- सरकार दोहरा मापदंड नहीं अपना सकती, अदालत पैरामीटर्स में नहीं बंधेगी जुलाई में एसआई पेपरलीक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने कहा कि एक तरफ तो सरकार कह रही है कि अभी भर्ती को रद्द करने का फैसला प्री मैच्योर होगा। पूरी खबर पढ़िए...

   

सम्बंधित खबर