उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर मोतिहारी में चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा

-3000 बल की हुई प्रतिनियुक्ति

पूर्वी चंपारण,06 दिसंबर (हि.स.)।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति और बिहार के राज्यपाल के आगमन को लेकर मोतिहारी में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कार्यक्रम स्थल महात्मा गांधी प्रेक्षागृह के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस दौरान शहर में 3,000 बल तैनात किए गए हैं, जिसमें 1,400 पुलिसकर्मी, 400 पुलिस पदाधिकारी, 400 मजिस्ट्रेट, 400 चौकीदार और 400 होमगार्ड शामिल हैं। शहर के हर चौक-चौराहे, प्रमुख सड़कों और कार्यक्रम स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगे।इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता,डाॅग स्क्वायड, जैमर और अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित विशेष टीमें भी सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये है।सभी टीमे आपसी समन्वय से हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर