मीडिया इलेवन ने कठुआ वॉरियर्स को 25 रनों से दी मात-जीडीसी कठुआ के खेल मैदान में फ्रैंडली मैच आयोजित

कठुआ 06 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहिब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर सिविल सोसाइटी और रिद्धिमा स्पोर्ट्स क्लब की और से फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। डिग्री कॉलेज कठुआ के मैदान में मीडिया इलेवन और कठुआ वॉरियर्स के बीच 12-12 ओवर्स का मैच खेला गया।

टॉस जीतकर मीडिया इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरू में लड़खड़ाई मीडिया इलेवन की टीम ने तीन विकेट जल्दी खो दिए। लेकिन इसके बाद एक के बाद एक हुई साझेदारी की मदद से मीडिया इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर्स में 103 रन का लक्ष्य रखा। वहीं 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कठुआ वॉरियर्स ने भी शुरुआती में झटके खाए। कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मीडिया इलेवन ने कठुआ वॉरियर्स को 12 ओवर्स में मात्र 78 रनों पर ही पूरी टीम को आॅल आउट कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप मीडिया इलेवन 25 रनों से मैच जीत गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक कठुआ डॉ. भारत भूषण, विशिष्ट अतिथि पवन शर्मा अध्यक्ष समाधान फाउंडेशन, सीमा मीर प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ, तिलक राज भगत अध्यक्ष रिधिमा स्पोर्ट्स क्लब उपस्थित रहे। जिन्होंने विजेता टीम और रनर अप टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। विशेष तौर पर विजेता टीम मीडिया इलेवन को जीत के लिए शुभकामनाएं दी और युवाओं को खेलो इंडिया के तहत सभी को खेलों के प्रति आगे आने की अपील की। गौरतलब हो कि मीडिया 11 की टीम पिछले एक महीने से रोजाना कठुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को लेकर अभ्यास कर रही थी। जिसके परिणामस्वरूप मीडिया 11 की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कठुआ वॉरियर्स को पछाड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर