सिरसा: नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद होने पर मेडिकल स्टोर सील

सिरसा, 1 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने मेडिकल नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए सिरसा जिले के गांव धर्मपुरा में एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। सिंघपुरा चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि धर्मपुरा में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेची जा रही है। जिस पर पुलिस ने औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए जो कि नशे में प्रयुक्त होते हैं। उन्होंने बताया कि खुशी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें । इसके अलावा कई नशीली गोलियां एनडीपीएस एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अकसर नशे में प्रयोग हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर