सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अंतिम दिन सोमवार को शहर
में भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई। जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न धार्मिक व सामाजिक
संगठनों ने गीता संदेश को व्यापक रूप से फैलाने के उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की।
सेक्टर-15 स्थित डीएवी विद्यालय से यात्रा को विधायक निखिल मदान और नगर निगम मेयर राजीव
जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि
के बीच आरंभ हुई यह यात्रा शीघ्र ही एक विशाल आध्यात्मिक उत्सव में परिवर्तित हो गई। शोभा यात्रा में प्रदर्शित पौराणिक प्रसंगों से सुसज्जित विभिन्न
झांकियां लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद, विश्वरूप
दर्शन, कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग पर आधारित जीवन्त झांकियों ने श्रद्धालुओं को
गहरी प्रेरणा प्रदान की। कलाकारों द्वारा किए गए मंचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने
वातावरण को और भी भावपूर्ण बना दिया। पारंपरिक परिधानों में सजे युवक-युवतियों तथा
बच्चों की सांस्कृतिक झलकियों ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। पुष्प सुसज्जित रथ
और अनुशासित शोभायात्रा पूरे मार्ग में आकर्षण का केंद्र बने रहे।
यात्रा सेक्टर-14 बाज़ार, गांधी चौक, देवीलाल चौक, मामा-भांजा
चौक, गीता भवन चौक, ककरोई रोड चौक और तिरंगा चौक से होती हुई सुभाष स्टेडियम में संपन्न
हुई। मार्ग में जगह-जगह सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया।
सुंदर पालकी में स्थापित श्रीमद्भगवद्गीता यात्रा का मुख्य आकर्षण रही।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता मानव जीवन को
सत्य, धर्म और कर्तव्य का मार्ग दिखाने वाला शाश्वत ग्रंथ है। जीवन में जब भी भ्रम
या संकट आता है, गीता के उपदेश दीपस्तंभ की तरह दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने नागरिकों
से आग्रह किया कि वे गीता संदेश को व्यवहार में उतारें और समाज निर्माण में योगदान
दें। मेयर राजीव जैन ने कहा कि आज की पीढ़ी के लिए गीता का संदेश जीवन-संरचना का आधार
बन सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



