भागलपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का 35वां
जन्मदिन शनिवार को गुड़हट्टा चौक
भागलपुर के राष्ट्रीय जनता दल प्रधान कार्यालय में प्रधान महासचिव विश्वजीत
कुशवाहा के नेतृत्व में केक काटकर एवं मिठाई बांटकर मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य
रूप से बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व समतुल्य कैबिनेट
मंत्री डॉ चक्रपाणि हिमांशु, विधायक नाथनगर अशरफ सिद्दीकी मौजूद थे।
इस अवसर पर
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के
पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर हम
उन्हें बधाई देते हैं। उनके 17 महीने के कार्यकाल की सराहना करते हैं। उन्होंने
बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी और राज्य के विकास में
महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता ने बिहार के लोगों में
परिवर्तन लाने में मदद की।
विधायक अशरफ
सिद्दीकी ने कहा कि वे युवाओं के दिल में बसे हैं। उनकी बहादुरी और निडर नेतृत्व ने राजनीति की दशा और दिशा को बदल
दिया है। नई उम्मीद, नई किरण, नये जोश, नई स्फूर्ति, नई उमंग इच्छा शक्ति द्वारा
इस बदलाव के सूत्रधार को समस्त बिहार की ओर से जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं। बिहार
का लाल देगा हर युवाओं को रोजगार।
कार्यक्रम में डॉक्टर तिरुपति नाथ यादव,
डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, दिवाकर कुशवाहा, मोहम्मद नूरहसन
फरीदी, गौतम बैनर्जी, अजय कुमार, मोहम्मद मेराज चांद, शहादत हुसैन, मोहम्मद उमर
ताज, मोहम्मद शमीम आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर